मध्यप्रदेश : ओवर लोडेड ट्रक की तेज रफ्तार ने ली बाइक सवार की जान, पत्नी और बच्ची गंभीर घायल

By: Ankur Thu, 27 Jan 2022 12:49:36

मध्यप्रदेश : ओवर लोडेड ट्रक की तेज रफ्तार ने ली बाइक सवार की जान, पत्नी और बच्ची गंभीर घायल

मध्यप्रदेश के मुरैना में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहां ओवर लोडेड ट्रक की तेज रफ्तार ने बाइक सवार युवक की जान ले ली। जबकि युवक की पत्नी और बच्ची गंभीर घायल हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने रोड पर जाम लगा दिया। एक्सीडेंट व जाम की सूचना पाकर तुरंत सिविल लाइन थाना प्रभारी विनय यादव मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने जाम खुलवाया। उसके बाद एम्बूलेंस मंगाकर घायल दोनों मां-बेटी को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार शुरु कर दिया। घटना के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने युवक के शव को पीएम हाउस भिजवाया जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया। इस मामले में पुलिस की गलती सामने आ रही है। पुलिस ने ओव्हरलोडेड ट्रक को क्यों जाने दिया। ओव्हरलोड वाहनों के कारण इस रोड पर पहले भी कई दुर्घटनाएं घट चुकी हैं।

बाइक सवार युवक अपनी पत्नी व बच्ची को लेकर मुरैना से अपने गांव जा रहा था। सूरज कुशवाह, निवासी अतरसुमा गांव अपनी पत्नी ईशा व बेटी प्राची को लेकर गांव से मुरैना दवाई लेने आया था। वह बानमौर की तरफ जा रहा था, उसी दौरान सेल टैक्स बैरियर के पास पीछे से अा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। टक्कर मारने के साथ ही ट्रक का पहिया उसके सिर पर से गुजर गया। मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया। इस घटना में उसकी पत्नी व बेटी गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। ट्रक ओव्हर लोडेड था तथा उसमें गिट्‌टी का चूरा भरा हुआ था। ड्राइवर उसको तेजी से चलाते हुए ला रहा था। ओव्हरलोड होने तथा तेज रफ्तार के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया और बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी।

ये भी पढ़े :

# भरतपुर : नाबालिग के साथ पड़ोसी युवक ने किया दुष्कर्म, आरोपी की तलाश जारी

# 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं', श्वेता तिवारी के इस बयान पर मचा बवाल, MP के गृहमंत्री बोले- नहीं की जाएगी बर्दाश्त

# इंग्लैंड में घटे कोरोना केस, कई कोविड प्रतिबंधों को हटाया

# अलवर : CCTV में चोरी होती हुई दिखाई दी बाइक, पुलिस बोली 24 घंटे बाद दर्ज करेंगे मुकदमा

# श्रीगंगानगर : सत्संग सुनने जाते समय कार ने मारी बाइक को टक्कर, मां-बेटे की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com